हिमाचल में भारी बारिश: अमित शाह ने CM से की बात, हर संभव मदद का दिया भरोसा

Amit Shah
अंकित सिंह । Jul 12 2021 3:50PM

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के ज़िला कांगड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारी बरसात के कारण काफी नुकसान हुआ है, जिसकी हमने रिपोर्ट मंगवाई है। हमने सभी ज़िलों के उपायुक्तों को राहत कार्यों एवं प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दे दिए हैं।

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून के सक्रिय होते भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश ने भारी तबाही मचाई है जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नदी नाले उफान पर हैं, कई जगह भूस्खलन से सड़कों पर आवाजाही भी प्रभावित हुई है। संचार विदयुत एवं परिवहन व्यवस्था प्रभावित हुई है। इन सबके बीच केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बाद की है। अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश से आयी प्राकृतिक आपदा के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात की है। राहत कार्यों के लिए NDRF की टीमें शीघ्र वहाँ पहुँच रही हैं। गृह मंत्रालय स्थिति को निरंतर मॉनिटर कर रहा है। केंद्र की ओर से हिमाचल को हर संभव मदद दी जाएगी।

वहीं जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के ज़िला कांगड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारी बरसात के कारण काफी नुकसान हुआ है, जिसकी हमने रिपोर्ट मंगवाई है। हमने सभी ज़िलों के उपायुक्तों को राहत कार्यों एवं प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दे दिए हैं। आपको बता दें कि कांगड़ा जिला के धर्मशाला से सटे भागसूनाग इलाके में भारी बारिश ने भयंकर तबाही मचाई है। यहां अचानक बादल फटने से बाढ़ आ गई और देखते ही देखते एक छोटे से नाले ने एक नदी का रूप ले लिया। इस नाले का यह रूप ऐसा था कि इस बाढ़ में कई वाहन बह गए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़