ठाणे में खौफनाक मंजर: अंबरनाथ फ्लाईओवर पर बेकाबू कार ने मचाया कोहराम, 4 मौतें, शिवसेना नेता की पत्नी की हालत नाजुक

Thane tragedy
प्रतिरूप फोटो
ANI
रेनू तिवारी । Nov 22 2025 10:31AM

ठाणे के अंबरनाथ फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार की चपेट में चार की मौत, शिवसेना नेता की पत्नी घायल। हादसे के कारणों की जांच जारी, शराब या हार्ट अटैक की आशंका।

शुक्रवार शाम (21 नवंबर) करीब 7:00 बजे, महाराष्ट्र के ठाणे ज़िले में अंबरनाथ ईस्ट और वेस्ट को जोड़ने वाले अंबरनाथ फ्लाईओवर पर एक भयानक हादसा हुआ। अंबरनाथ वेस्ट से ईस्ट की ओर जा रही एक टाटा नेक्सन कार अचानक कंट्रोल खो बैठी और दूसरी तरफ़ से आ रही कई मोटरसाइकिलों से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार ड्राइवर समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, और चार दूसरे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना एक CCTV कैमरे में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

मरने वालों में लोकसभा शिवसेना नेता प्रमोद चौबे का ड्राइवर और तीन लोकल लोग शामिल हैं। चौबे की पत्नी सुमन चौबे, जो उस समय कार में थीं और शिवसेना (शिंदे ग्रुप) से नगर निगम का चुनाव लड़ रही हैं, भी घायल हो गईं। उनके हाथों और शरीर के दूसरे हिस्सों में चोटें आईं और लोकल लोगों ने उन्हें कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला। वह अभी मेडिकल केयर में है।

एक्सीडेंट की वजह को लेकर लोकल लोगों के अलग-अलग दावे

कुछ लोकल लोगों का आरोप है कि ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आया, जिससे वह गाड़ी पर से कंट्रोल खो बैठा और बेकाबू होकर गाड़ी तेज़ कर दी। दूसरों को शक है कि ड्राइवर ने शराब या ड्रग्स का नशा किया होगा। हालांकि, पुलिस ने किसी भी दावे को कन्फर्म नहीं किया है और जांच जारी रखे हुए है।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला: बैलों से खेती करने वाले किसानों को हर साल मिलेंगे 30 हजार

पुलिस का रिस्पॉन्स और अभी की स्थिति

अंबरनाथ पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर शब्बीर अहमद ने चार लोगों की मौत और चार अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि की है। एक घायल व्यक्ति उल्हासनगर सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती है और तीन अन्य को डोंबिवली के एक हॉस्पिटल में ट्रांसफर कर दिया गया है। जिन लोगों की बॉडी उल्हासनगर भेजी गई थीं, उनके पोस्टमॉर्टम के ऑर्डर दे दिए गए हैं। एक्सीडेंट की वजह की जांच के साथ ही मरने वालों और घायलों की पहचान की जा रही है। फ्लाईओवर देर रात तक पुलिस की निगरानी में रहा और ट्रैफिक धीरे-धीरे नॉर्मल हो गया।

अंबरनाथ रोड एक्सीडेंट में FIR दर्ज

अंबरनाथ फ्लाईओवर एक्सीडेंट के सिलसिले में ड्राइवर लक्ष्मण शिंदे के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि यह घटना किन हालातों में हुई और ड्राइवर ने गाड़ी पर से कंट्रोल कैसे खो दिया। इस एक्सीडेंट में चार लोगों की जान चली गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। अधिकारी क्रैश की सही वजह का पता लगाने के लिए अपनी जांच जारी रखे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

रिपोर्ट्स से पता चलता है कि शिंदे को गाड़ी चलाते समय अचानक हार्ट अटैक आया होगा, जिससे कार का कंट्रोल खो गया और वह फ्लाईओवर पर कई मोटरसाइकिलों से टकरा गई। इस भयानक कंट्रोल खोने की वजह से यह जानलेवा टक्कर हुई और मौके पर कई लोग घायल हो गए। इस भयानक घटना के पीछे की डिटेल्ड बातें पता लगाने के लिए अंबरनाथ पुलिस इस मामले की एक्टिव जांच कर रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़