हैदराबाद में घरेलू सहायकों ने गृहिणी की चाकू मारकर हत्या की

परिवार कोलकाता का रहने वाला है और हर्ष को एक एजेंसी के जरिए काम पर रखा गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध रांची के पास एक गांव के रहने वाले हैं और एक पुलिस टीम पहले ही झारखंड भेज दी गई है।
हैदराबाद के कुकटपल्ली में एक इमारत के फ्लैट में रहने वाली 50 वर्षीय महिला को उसके घर में दो घरेलू सहायकों ने कथित तौर पर बांध दिया, प्रेशर कुकर से मारा और चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि संदिग्धों को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीम गठित की गई हैं।
पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर तीन बजे से 4:30 बजे के बीच हुई। मुख्य संदिग्ध हर्ष (21) झारखंड का रहने वाला है और उसने लगभग 11 दिन पहले ही महिला के घर पर काम करना शुरु किया था।
उसने बताया कि हर्ष ने पड़ोस के फ्लैट में काम करने वाले एक अन्य घरेलू सहायक के साथ मिलकर महिला को बांध दिया तथा उस पर चाकू और कैंची से वार किये। पुलिस ने कहा कि इसके बाद दोनों आरोपी घर से सोने के कुछ गहने और करीब एक लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। उसने बताया कि पीड़िता अपने पति, जो एक स्टील व्यवसायी हैं, और बेटे के साथ फ्लैट में रहती थी।
परिवार कोलकाता का रहने वाला है और हर्ष को एक एजेंसी के जरिए काम पर रखा गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध रांची के पास एक गांव के रहने वाले हैं और एक पुलिस टीम पहले ही झारखंड भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
अन्य न्यूज़












