क्या विजय सरदेसाई के साथ गठबंधन कर रहे राउत ? गोवा में मोर्चा खड़ा कर रही शिवसेना
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष और गोवा के पूर्व सीएम विजय सरदेसाई 3 विधायकों के साथ शिवसेना के साथ गठबंधन कर रहे हैं।
मुंबई। शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत महाराष्ट्र में सरकार बना कर काफी खुश नजर आ रहे हैं तभी तो उन्होंने कहा कि हम शिवसेना को अब पूरे देश में मजबूत करेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान संजय राउत ने कहा कि यह देश भर में होगा। महाराष्ट्र के बाद यह गोवा में होगा, फिर हम अन्य राज्यों का भी रुख करेंगे।
राउत ने आगे कहा कि हम इस देश में एक गैर-बीजेपी राजनीतिक मोर्चा बनाना चाहते हैं। राउत ने कहा कि गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष और गोवा के पूर्व सीएम विजय सरदेसाई 3 विधायकों के साथ शिवसेना के साथ गठबंधन कर रहे हैं। एक नया राजनीतिक मोर्चा गोवा में आकार ले रहा है, ठीक वैसे ही जैसे महाराष्ट्र में हुआ। जल्द ही गोवा में भी आपको एक चमत्कार दिखाई देगा।
Sanjay Raut, Shiv Sena on a court issuing summons to ex-CM Devendra Fadnavis in connection with case where he is accused of concealing info about 2 criminal cases, in election affidavit: Mujhe malum nahi. Humlog abhi Goa ki rajneeti mein busy hain, Maharashtra ki rajneeti khatam. https://t.co/ZzM2NtvAFV pic.twitter.com/b4jiDvTgmS
— ANI (@ANI) November 29, 2019
अन्य न्यूज़