''देशभक्त गोडसे'' बयान पर राहुल नाराज, बोले- प्रज्ञा के बारे में कुछ कहकर नहीं करना समय बर्बाद

i-dont-need-to-waste-my-time-demanding-action-against-pragya-says-rahul-gandhi
अनुराग गुप्ता । Nov 28, 2019 11:02AM
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मुझे उस महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग करके अपना समय बर्बाद करने की कोई जरूरत नहीं है।

नयी दिल्ली। वायनाड सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा दी गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है। राहुल ने कहा कि वह जो कह रही हैं, वही बीजेपी और आरएसएस के मन में है। मैं क्या कह सकता हूं? इसे छिपाया नहीं जा सकता। 

इसे भी पढ़ें: प्रज्ञा की टिप्पणी पर कांग्रेस ने कहा, PM मोदी दिल से बता दें गोडसे के बारे में क्या सोचते हैं

राहुल इतने में ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि मुझे उस महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग करके अपना समय बर्बाद करने की कोई जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ने संसद में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर टिप्पणी की थी। जिसे लोकसभा अध्यक्ष के आदेश के बाद कार्यवाही से हटा दिया गया। 

अन्य न्यूज़