राफेल पर फैसले के बाद बोले पर्रिकर के बेटे, राहुल के लिए यह सीखने लायक सबक है

i-hope-this-is-a-good-learning-experience-for-rahul-utpal-speaks-on-rafale-verdict

उत्पल पर्रिकर ने कहा कि मैं उन्हें संदेह का लाभ दे सकता हूं कि उन्होंने जो कुछ किया और जिस तरह वह राजनीति के लिए मेरे बीमार पिता के पास गए थे, उसमें उनके राजनीतिक खेल की कुत्सित योजना रही।

नई दिल्ली। राफेल विमान सौदे मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र सरकार को क्लीन चिट मिलने के बाद दिवंगत पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लिया। उतप्ल ने कहा कि राफेल पर फैसला आ गया है और मैं आशा करता हूं कि यह राहुल गांधी के लिए सीखने लायक सबक है।

इसे भी पढ़ें: राफेल मामले में राहुल गांधी देश की जनता से माफी मांगें: रघुवार दास

उत्पल ने आगे कहा कि मैं उन्हें संदेह का लाभ दे सकता हूं कि उन्होंने जो कुछ किया और जिस तरह वह राजनीति के लिए मेरे बीमार पिता के पास गए थे, उसमें उनके राजनीतिक खेल की कुत्सित योजना रही। आपको बता दें कि तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 29 जनवरी को मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की थी।

इसे भी पढ़ें: राफेल सौदा: सुप्रीम कोर्ट ने दूसरी बार दी मोदी सरकार को क्लीन चिट

इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने दावा किया था कि मनोहर पर्रिकर ने उनसे कहा था कि राफेल सौदे में किए गए बदलावों के बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी। हालांकि राहुल गांधी के इस दावे को खुद मनोहर पर्रिकर ने खारिज कर दिया था और कहा था कि कांग्रेस नेता को 5 मिनट के शिष्टाचार भेंट को राजनीतिक लाभ के लिए दुरुपयोग नहीं करना चाहिए था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़