राफेल मामले में राहुल गांधी देश की जनता से माफी मांगें: रघुवार दास

rahul-gandhi-apologizes-to-the-people-of-the-country-in-rafale-case-says-raghuwar-das
[email protected] । Nov 14 2019 7:53PM

सर्वोच्च न्यायालय ने अपने एक फैसले में फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के सौदे में भ्रष्टाचार के आरोपों वाली पुनर्विचार याचिकाओं को यह कह कर खारिज कर दिया कि उनमें कोई दम नहीं है।

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को राफेल मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से झूठ बोलने के लिए माफी मांगने की मांग की। दास ने एक संवाददाता सम्मलेन में कहा कि आज राफेल मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले से साबित हो गया है कि देश में अब झूठ-फरेब की राजनीति नहीं चलेगी।

दास ने आरोप लगाया, ‘‘भ्रष्टाचार के मामलों में आकंठ डूबी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को याद रखना चाहिए कि वह स्वयं और उनकी मां भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं और उन्होंने जानबूझ कर केन्द्र की भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त छवि को झूठे आरोप लगाकर धूमिल करने की कोशिश की।’’ दास ने मांग की कि राहुल गांधी को देश की जनता से झूठ बोलने के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘राफेल मामले में आज उच्चतम न्यायालय के फैसले से इस सौदे की प्रक्रिया और निर्णय को लेकर दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है।’’ 

इसे भी पढ़ें: राफेल पर TMC के दावे हुए धराशायी, उसे माफी मांगनी चाहिए: दिलीप घोष

दास ने कहा, ‘‘राहुल गांधी के राफेल पर झूठे आरोपों को देश की जनता ने तो पहले ही नकार दिया था और अब इन आरोपों को देश की शीर्ष अदालत ने भी खारिज कर दिया है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि अब देश की जनता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को उनके इस झूठ और फरेब के लिए उचित जवाब देगी। गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय ने अपने एक फैसले में फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के सौदे में भ्रष्टाचार के आरोपों वाली पुनर्विचार याचिकाओं को यह कह कर खारिज कर दिया कि उनमें कोई दम नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़