मोदी जेल में डाल रहे तो क्या संजय सिंह को निकलवा दिया? स्वाति मालीवाल, राघव चड्ढा फ्रंट फुट पर आए, AAP की आतंरिक राजनीति हो सकती है तेज

Sanjay Singh
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Apr 2 2024 6:09PM

कुछ घंटे पहले आतिशी से लेकर कई नेताओं की तरफ से कहा जा रहा है कि विपक्ष के नेताओं को मोदी जेल में डाल रहे हैं। सारा सिस्टम आम आदमी पार्टी के खिलाफ बताया जा रहा है। लेकिन इन सब में बड़ा सवाल है कि अगर जेल में नेताओं को मोदी डाल रहे हैं तो क्या संजय सिंह को उन्होंने ही छुड़वा दिया?

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत मिल गई है। ये जमानत संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मिली है। कोर्ट ने कहा कि आप राजनीतिक गतिविधियों में भाग ले सकते हैं। संजय सिंह को जमानत छह महीने बाद मिली है। लेकिन कहा जा रहा है कि संजय सिंह के बाहर आते ही आम आदमी पार्टी की आतंरिक राजनीति में भी उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। अभी तक केजरीवाल के जेल जाने के बाद आतिशी और सौरभ भारद्वाज का चेहरा ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के रूप में देखने को मिलता रहा है। लेकिन संजय सिंह के बाहर आने से ये तस्वीर बदलेगी।  

इसे भी पढ़ें: डॉन, गैंगस्टर, आतंकी, तिहाड़ में केजरीवाल के कौन-कौन पड़ोसी

मोदी जेल में डाल रहे तो क्या संजय सिंह को निकलवाया दिया? 

कुछ घंटे पहले आतिशी से लेकर कई नेताओं की तरफ से कहा जा रहा है कि विपक्ष के नेताओं को मोदी जेल में डाल रहे हैं। सारा सिस्टम आम आदमी पार्टी के खिलाफ बताया जा रहा है। लेकिन इन सब में बड़ा सवाल है कि अगर जेल में नेताओं को मोदी डाल रहे हैं तो क्या संजय सिंह को उन्होंने ही छुड़वा दिया? इस जमानत की टाइमिंग पर गौर करने से पहले अगर केस के थोड़ा बैकग्राउंड पर जाए तो सुप्रीम कोर्ट ने विजय नायर, मनीष सिसोदिया के बेल को रिजेक्ट किया। लेकिन संजय सिंह को बेल मिल गया। मतलब साफ है कि मेरिट के आधार पर बेल रिजेक्ट या ग्रांट की जा रही है। कुल मिलाकर न्याय के तहत ही सारी कार्यवाही चल रही है। 

इसे भी पढ़ें: ऐक्शन में सुनीता केजरीवाल, मिलने पहुंचे सभी विधायक, जानें क्या है AAP की आगे की रणनीति?

स्वाति मालिवाल और राघव चड्ढा ने किया ट्वीट

जिस तरह से आप के नेता खुशियां मना रहे हैं। ऐसे कयास लग रहे हैं कि पार्टी के भीतर पावर पॉलिटिक्स शुरू होते देर नहीं लगेगी। संजय सिंह के साथ लोग हैं। संजय सिंह के जेल में रहने के दौरान स्वाति मालिवाल, राघव चड्ढा खामोशी की चादर ओढ़े नजर आ रहे थे। संजय सिंह को बेल मिलते ही स्वाति मालिवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा शेर ज़्यादा दिन क़ैद नहीं किए जा सकते! संजय सिंह ज़िंदाबाद। वहीं राघव चड्ढा ने भी तुरंत ही एक्स पर लिखा कि आज हर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता के लिए बहुत भावुक दिन है। हमारे शेर संजय सिंह की रिहाई से आज वो ख़ुशी है जो शब्दों में बयान नहीं की जा सकती। 

अब मनीष सिसोदिया आएंगे बाहर?  

अरविंद केजरीवाल के केस में ईडी ने किंगपिन बताते हुए बाहर रहते हुए गवाहों को प्रभावित करने की बात कही थी। केजरीवाल को अगर किंगपिन बताया जा रहा है तो बाकी के लोग इसमें तो बाद के नंबर पर ही आते हैं। ऐसे में संजय सिंह के बाद 2 साल से जेल में बंद मनीष सिसोदिया को भी आगे राहत मिल जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़