उत्तराखंड में मौका मिला तो सरकार बनाएंगेः भाजपा

[email protected] । Apr 2 2016 3:14PM

उत्तराखंड में राजनीतिक उठापटक के बीच भाजपा ने दावा किया है कि उसके पास बहुमत है और अदालत के निर्णय के बाद यदि सरकार बनाने की परिस्थितियां आती हैं तो वह पीछे नहीं हटेगी।

उत्तराखंड में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच भाजपा ने दावा किया है कि उसके पास बहुमत है और अदालत के निर्णय के बाद यदि सरकार बनाने की परिस्थितियां आती हैं तो वह पीछे नहीं हटेगी। पार्टी उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने प्रभासाक्षी को दिए एक साक्षात्कार में दावा किया है कि हरीश रावत के पास बहुमत नहीं है और इस संबंध में उनके दावे गलत हैं। उत्तराखंड के खर्चों संबंधी केंद्र के अध्यादेश को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि जब विधानसभा में राज्य का बजट पास नहीं हो सका तो केंद्र के लिए ऐसा करना जरूरी था और राष्ट्रपति ने भी अध्यादेश को तभी मंजूरी प्रदान की जब वह इससे संतुष्ट हो गये।

जाजू ने कहा कि भाजपा राज्य में जो भी कर रही है वह एक जिम्मेदार राजनीतिक दल होने के नाते कर रही है क्योंकि यह उसकी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है। हम राज्य को राजनीतिक अस्थिरता के दौर में जाते नहीं देख सकते। मुख्यमंत्री पद को लेकर कशमकश की खबरों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि यह सब बेकार की बातें हैं जब भी अवसर आयेगा पार्टी का संसदीय बोर्ड इस बात का फैसला करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का नेतृत्व सबसे बड़े दल का व्यक्ति ही करेगा।

कांग्रेस शासित राज्यों में सरकारों को अस्थिर करने के आरोपों को भी खारिज करते हुए जाजू ने कहा कि यह सब कांग्रेस की आंतरिक समस्याओं का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी आज नेतृत्व के संकट के दौर से गुजर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़