JPC Meeting on Waqf Board: वक्फ बिल पर अहम बैठक, जेपीसी ने अचानक मीरवाइज को क्यों बुलाया?

Mirwaiz Umar
ANI
अभिनय आकाश । Jan 24 2025 12:52PM

मीरवाइज को पाल से उनके आवास पर मिलने का कार्यक्रम था। मीरवाइज की अध्यक्षता वाली मुत्ताहिदा मजलिस-ए-उलेमा (एमएमयू) द्वारा जारी एक संक्षिप्त बयान में कहा गया कि प्रतिनिधिमंडल विधेयक के कुछ प्रावधानों पर कड़ी आपत्ति जताएगा, जिसका प्रबंधन और स्वायत्तता पर दूरगामी प्रभाव पड़ेगा।

कश्मीर के धार्मिक प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक शुक्रवार को वक्फ संशोधन विधेयक पर संसदीय पैनल के सामने पेश होंगे और मसौदा कानून के बारे में अपनी आपत्तियां बताएंगे। भाजपा नेता जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त समिति ने भी विपक्षी नेताओं द्वारा व्यक्त की गई आपत्तियों के बाद मसौदा कानून के खंड-दर-खंड विचार पर अपने विचार-विमर्श को अगले सप्ताह के लिए टाल दिया। समिति अब सोमवार को इस विधेयक पर विस्तार से विचार करेगी। मीरवाइज के अलावा, समिति शुक्रवार को लॉयर्स फॉर जस्टिस समूह के विचारों को भी सुनने वाली है। समिति का संशोधित कार्यक्रम गुरुवार देर रात प्रसारित किया गया।

इसे भी पढ़ें: जानें कौन है उमर नजीर? जिनके सामने ढेर हो गए रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे

इससे पहले, मीरवाइज को पाल से उनके आवास पर मिलने का कार्यक्रम था। मीरवाइज की अध्यक्षता वाली मुत्ताहिदा मजलिस-ए-उलेमा (एमएमयू) द्वारा जारी एक संक्षिप्त बयान में कहा गया कि प्रतिनिधिमंडल विधेयक के कुछ प्रावधानों पर कड़ी आपत्ति जताएगा, जिसका प्रबंधन और स्वायत्तता पर दूरगामी प्रभाव पड़ेगा। यह पहली बार है कि मीरवाइज, जो लगभग समाप्त हो चुके अलगाववादी समूह हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के भी प्रमुख हैं, ने पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति को रद्द करने के बाद कश्मीर घाटी से बाहर कदम रखा है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़