Banda में मोटरसाइकिलों की टक्कर में सड़क पर गिरे दो युवकों की ट्रक से कुचलकर मौत

motorcycle
ANI

हादसे में फतेहपुर जिले के ललौली कस्बे के निवासी सरवर (25) और इशरत (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार प्रमोद (28) गंभीर रूप से घायल हो गया।

बांदा जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर के बाद सड़क पर गिरे दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

चिल्ला थाना प्रभारी अनूप दुबे ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे थाना क्षेत्र के दोहतरा गांव के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

हादसे में फतेहपुर जिले के ललौली कस्बे के निवासी सरवर (25) और इशरत (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार प्रमोद (28) गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि सरवर और इशरत एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बांदा से ललौली लौट रहे थे।

इसी दौरान डिघवट गांव निवासी प्रमोद की मोटरसाइकिल से उनकी टक्कर हो गई, जिससे तीनों सड़क पर गिर पड़े तभी तेज रफ्तार ट्रक ने सरवर और इशरत को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि सरवर और इशरत के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़