Punjab के होशियारपुर में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी, तीन लोगों की मौत

motorcycle
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए गढ़शंकर के सरकारी अस्पताल भेजा। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज हो रहा है।

पंजाब के होशियारपुर में बृहस्पतिवार सुबह गढ़शंकर इलाके में एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हादसा बोरहा गांव के जलआपूर्ति कार्यालय के पास हुआ। हादसा उस वक्त हुआ जब चार लोग श्री आनंदपुर साहिब से गढ़शंकर की ओर बाइक पर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए गढ़शंकर के सरकारी अस्पताल भेजा। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज हो रहा है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में शामिल वाहन का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़