पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोरोना के 4,085 मरीज ठीक हुए, 3957 नए मामले

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 3 2020 8:52AM
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में सोमवार को 57 और मरीजों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,957 पर पहुंच गई।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से सोमवार को एक दिन में सर्वाधिक 4,085 मरीज ठीक हुए, जिससे राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,38,075 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में सोमवार को 57 और मरीजों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,957 पर पहुंच गई।
इसके मुताबिक, इसी अवधि में 3,957 नए मामले सामने आने के साथ पश्चिम बंगाल में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,81,608 तक पहुंच गई। बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में अब 36,576 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 43,237 नमूनों की जांच की गई।3,957 new COVID19 cases and 57 deaths reported in the West Bengal today.
— ANI (@ANI) November 2, 2020
The total number of positive cases in the State now stands at 3,81,608 including 36,576 active cases, 3,38,075 discharged cases and 6,957 deaths: West Bengal Government pic.twitter.com/hV7GTZ09Lf
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












