आयकर विभाग ने पूर्व मंत्री इमरान रजा अंसारी के रिश्तेदार के परिसारों पर छापेपारी की

income-tax-department-raided-the-relatives-of-former-minister-imran-raza-ansari
[email protected] । Apr 25 2019 4:03PM

आयकर विभाग के अधिकारियों ने हालांकि कहा कि बृहस्पतिवार को एक उद्योगपति परिवार के यहां छापेमारी की गई और इसका अंसारी से कोई लेनादेना नहीं है।

श्रीनगर। आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को पीडीपी-भाजपा गठबंधन के पूर्व मंत्री इमरान रजा अंसारी के परिजन के दो परिसरों में छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से करण नगर बाजार में एक व्यवसायिक परिसर में छापेमारी की। साथ ही आयकर कर्मियों ने नॉर्थ प्वाइंट कॉम्पलेक्स में भी छापे मारे।

इसे भी पढ़ें: EC पर कांग्रेस ने लगाया बड़ा आरोप, स्ट्रांग रूम तक ईवीएम ले जाने में लापरवाही

इसके बाद, एक दल को श्रीनगर में आलमगिरी बाजार में परिवार वालों के यहां छापे मारने के लिए भेजा गया। आयकर विभाग के अधिकारियों ने हालांकि कहा कि बृहस्पतिवार को एक उद्योगपति परिवार के यहां छापेमारी की गई और इसका अंसारी से कोई लेनादेना नहीं है।

इसे भी पढ़ें: नरसिंह यादव का निलंबन ‘क्रूर और अनुचित’ कदम है: संजय निरूपम

जिस उद्योगपति परिवार के परिसरों पर छापेमारी की गई है, उनके यहां अंसारी की बहन की शादी हो रखी है। इमरान रजा अंसारी हाल ही में सज्जाद लोन के नेतृत्व वाली पार्टी पीपुल्स कॉन्फ्रेंस में शामिल हो गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़