'भारत की हालत पाकिस्तान जैसी', इमरान को लेकर पूछे गए सवाल पर महबूबा बोलीं- यहां भी विपक्षी नेताओं को...

Mehbooba mufti
ANI
अंकित सिंह । Mar 16 2023 3:59PM

पीडीपी प्रमुख ने कहा कि वर्तमान में, ईडी, और सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है, और विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है, जैसे सिसोदिया, कविता जिनसे पूछताछ की जा रही है, लालू प्रसाद यादव, शिवसेना के कुछ नेता, अधिकांश विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है, इसलिए पाकिस्तान में कोई नई चीज नहीं है जो भारत में नहीं हो रही है।

पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता महबूबा मुफ्ती ने भारत और पाकिस्तान के बीच तुलना की। इमरान खान को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत में स्थिति पाकिस्तान से अलग नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भारत में भी विपक्षी नेताओं को पाकिस्ता के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के पाकिस्तानी सरकार के प्रयासों के समान ही सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अगर पाकिस्तान सरकार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है, तो आपको याद होगा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को भी जेल हुई थी।

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir में चुनाव की मांग को लेकर ECI से मिलेंगे विपक्ष के कई नेता, फारूक अब्दुल्ला ने कही यह बात

इसके साथ ही पीडीपी प्रमुख ने कहा कि वर्तमान में, ईडी, और सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है, और विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है, जैसे सिसोदिया, कविता जिनसे पूछताछ की जा रही है, लालू प्रसाद यादव, शिवसेना के कुछ नेता, अधिकांश विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है, इसलिए पाकिस्तान में कोई नई चीज नहीं है जो भारत में नहीं हो रही है। आपको बता दें कि दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर 26 फरवरी को 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल, सिसोदिया न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद है। उन्हें ईडी ने भी गिरफ्तार किया है। 

इसे भी पढ़ें: अपने ग्रहों की स्थिति सुधारने के लिए Mehbooba Mufti ने नवग्रह मंदिर जाकर किया शिवजी का जलाभिषेक, उलेमाओं ने जारी कर दिया फतवा

दूसरी ओर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के सियार की बेटी की कविता से भी पूछताछ हो रही है। वहीं जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव और उनके परिवार भी लगातार जांच एजेंसियों के रडार पर है। वहीं, आज जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पुंछ जिले के अपने दौरे के दौरान नवग्रह मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने पूरे मंदिर का चक्कर लगाया और शिवलिंग का जलाभिषेक भी किया। उन्होंने मंदिर परिसर में बनी यशपाल शर्मा की प्रतिमा पर पुष्पवर्षा भी की। महबूबा मुफ्ती की मंदिर यात्रा बीजेपी की जम्मू-कश्मीर विंग को अच्छी नहीं लगी, जिसने उनकी मंदिर यात्रा को राजनीतिक नौटंकी बताया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़