Jammu-Kashmir में चुनाव की मांग को लेकर ECI से मिलेंगे विपक्ष के कई नेता, फारूक अब्दुल्ला ने कही यह बात

Farooq abdullah
ANI
अंकित सिंह । Mar 16 2023 2:14PM

बैठक के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के 13 दलों के लोग आज यहां मिले और इस बात पर सहमत हुए कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए।

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से अभी तक वहां उपराज्यपाल का शासन है। विपक्षी दलों की ओर से लगातार चुनाव की मांग की जा रही हैं। एक बार फिर से विपक्षी दलों के नेताओं ने इसको लेकर बैठक की है तथा ईसीआई से मुलाकात भी करेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में फारूक अब्दुल्ला, प्रमोद तिवारी, महबूबा मुफ्ती और नसीर हुसैन का हिस्सा होंगे। बैठक के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के 13 दलों के लोग आज यहां मिले और इस बात पर सहमत हुए कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: अपने ग्रहों की स्थिति सुधारने के लिए Mehbooba Mufti ने नवग्रह मंदिर जाकर किया शिवजी का जलाभिषेक, उलेमाओं ने जारी कर दिया फतवा

इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब इस मुद्दे पर एक साथ हैं कि जब स्थिति सामान्य हो गई है तो जम्मू-कश्मीर में चुनाव क्यों नहीं हो रहे हैं। वहीं, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हम सभी मुद्दों (जम्मू-कश्मीर और विधानसभा चुनावों में राज्य की बहाली) पर सहमत हुए हैं। हम सभी जम्मू-कश्मीर के लोगों के दर्द को साझा करने और उन्हें आश्वासन देने के लिए श्रीनगर जाने के लिए तैयार हैं। 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में सांसद एनसी हसनैन मसूदी, रतन लाल गुप्ता (एनसी), रविंदर शर्मा (कांग्रेस), हर्षदेव सिंह (पैंथर्स पार्टी), मुजफ्फर शाह (एएनसी), अमरीक सिंह रीम (पीडीपी), मास्टर हरि सिंह (सीपीआईएम), गुलचैन सिंह (डोगरा सबा), मनेश सनैनी (शिवसेना), तरणजीत सिंह टोनी (आप) और खजुरिया शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir Budget 2023 में GDP को दोगुना करने, रोजगार के अवसर बढ़ाने, मेट्रो रेल चलाने और हर घर जल से नल पर जोर

इससे पहले 16 फरवरी को पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि केंद्र में सत्तारूढ़ सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों को परेशान कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने केवल झूठे वादे किए हैं। जम्मू और कश्मीर विध्वंस अभियान के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, उन्होंने पहली बार ऐसी सरकार देखी है जो गरीबों के घरों को स्कूलों, अस्पतालों और पार्कों में बदल रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़