इंडिया टुडे ने एंकर राजदीप सरदेसाई को 2 हफ्ते के लिए किया ऑफ एयर, कटेगी एक महीने की सैलरी

इंडिया टुडे ग्रुप के प्रबंधन ने सारे मामले पर बड़ा एक्शन लिया है। वायर की खबर के अनुसार इंडिया टुडे ने सीनियर एंकर और कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई को दो हफ्ते के लिए ऑफ एयर कर दिया है। इसके साथ ही उनके एक महीने की सैलरी काटे जाने की भी खबर है।
बहुत पुरानी कहावत है तोल, मोल के बोल। इंसान के कहे गए प्रत्येक बोल का मोल होता है। अत: व्यय तोलकर ही करना सही रहता है। बोल सस्ते भी होते हैं और महंगे भी, लेकिन नि:शुल्क तो कतई नहीं होते हैं। पत्रकारिता जगत में एक नाम है राजदीप सरदेसाई का, जिनके पत्रकारिता अनुभव को करीब चार दशक का बताया जाता है। लेकिन पत्रकारिता का मूल सिद्धांत होता है कि किसी भी सूत्र के हवाले से कोई खबर आए और खबर बेहद ही संवेदनशील भी हो तो ऐसी स्थिति में उसे जांचे-परखें बगैर चलाना गैर-जिम्मेदाराना पत्रकारिता कहलाता है। पत्रकारिता में फैक्ट को क्रास चेक करना एक पत्रकार के पेश का अहम हिस्सा है। लेकिन चार दशक के अनुभव वाले पत्रकार ने गणतंत्र दिवस वाले दिन तिरंगे में लिपटी मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उसकी मौत पुलिस की गोली से होना बताया था। लेकिन उसकी हकीकत कुछ और ही थी। उस व्यक्ति की ट्रैक्टर पलटने की वजह से मौत हुई थी। अब जो ताजा खबर सामने आई है कि इंडिया टुडे ग्रुप के प्रबंधन ने सारे मामले पर बड़ा एक्शन लिया है। वायर की खबर के अनुसार इंडिया टुडे ने सीनियर एंकर और कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई को दो हफ्ते के लिए ऑफ एयर कर दिया है। इसके साथ ही उनके एक महीने की सैलरी काटे जाने की भी खबर है। प्रबंधन की ओर से राजदीप सरदेसाई के ट्वीट्स को ग्रुप की सोशल मीडिया पाॅलिसी से अलग माना है। इसलिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।
Sources in India Today telling me Rajdeep Sardesai taken off air over unverified tweet. Faces one month salary cut, high likelihood of him quitting
— Abhijit Iyer-Mitra (@Iyervval) January 28, 2021
इसे भी पढ़ें: संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी आम आदमी पार्टी
गौरतलब है कि इंडिया टुडे के पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने किसान के पुलिस की गोली से मारे जाने की खबर फैला दी। राजदीप सरदेसाई ने तिरंगे में लिपटी लाख की तस्वीर अपने ट्वीटर से शेयर करते हुए लिखा कि इसकी मौत पुलिस की गोली से हुई है। राजदीप ने ट्वीटर पर लिखा, पुलिस फायरिंग में आईटीओ पर 45 साल के नवनीत की मौत हो गई है। किसानों ने मुझे बताया कि उसका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हालांकि इस खबर को दिल्ली पुलिस ने झूठा साबित कर दिया और एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें यह साफ नजर आ रहा है कि ट्रैक्टर चालक की मौत पुलिस की गोली से नहीं बल्कि ट्रैक्टर पलटने की वजह से हुई थी। मौत के बाद कराए गए पोस्टमार्टम में भी इस बात का खुलासा हुआ कि उसकी मौक दुर्घटना थी।
अन्य न्यूज़