600 से ज्यादा ड्रोन धुआं-धुआं... भारतीय सेना ने चुन-चुन कर बनाया निशाना, नहीं दिखाया कोई रहम

Army
ANI
अभिनय आकाश । May 16 2025 7:38PM

सरकार ने पुष्टि की थी कि 8 और 9 मई की मध्यरात्रि के दौरान पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। हमले के प्रतिशोध में, भारत ने खतरों को बेअसर करने के लिए एस-400 ट्रायम्फ सिस्टम, बराक-8 और आकाश मिसाइलों और डीआरडीओ की ड्रोन-रोधी तकनीकों सहित अपने वायु रक्षा नेटवर्क को सक्रिय किया।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी शिविरों पर नई दिल्ली के मिसाइल हमले के जवाब में इस्लामाबाद द्वारा लॉन्च किए गए 600 से अधिक ड्रोन को तुरंत निष्प्रभावी कर दिया। यह उल्लेखनीय उपलब्धि भारत की वायु रक्षा प्रणालियों की त्वरित तैनाती और दृढ़ प्रतिक्रिया से संभव हुई। सूत्रों के अनुसार, पश्चिमी सीमा पर 1,000 से अधिक गन सिस्टम और 750 छोटी और मध्यम दूरी की मिसाइल सिस्टम सक्रिय किए गए। इस त्वरित परिवर्तन ने भारत के वायु रक्षा नेटवर्क को शांतिकाल के रुख से लगभग रातोंरात पूर्ण परिचालन तत्परता में बदल दिया।

इसे भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर, शशि थरूर, मनीष तिवारी, ओवैसी... सांसदों की टोली दुनिया के सामने खोलेगी पाकिस्तान की पोल

इससे पहले, सरकार ने पुष्टि की थी कि 8 और 9 मई की मध्यरात्रि के दौरान पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। हमले के प्रतिशोध में, भारत ने खतरों को बेअसर करने के लिए एस-400 ट्रायम्फ सिस्टम, बराक-8 और आकाश मिसाइलों और डीआरडीओ की ड्रोन-रोधी तकनीकों सहित अपने वायु रक्षा नेटवर्क को सक्रिय किया। भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के मद्देनजर 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया। इसके बाद, पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत में सैन्य स्थलों पर मिसाइलें दागकर तनाव बढ़ा दिया। हालांकि, आने वाली सभी मिसाइलों को भारतीय सेना ने रोक दिया। 

इसे भी पढ़ें: 18 मई के बाद भारत और मारेगा, पाकिस्तानी संसद में क्यों चीख पड़े विदेश मंत्री

जब पाकिस्तान ने आक्रामक सैन्य रुख अपनाया और सीमा पर स्थित शहरों और जिलों पर हमला किया तथा भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया, तो भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के हवाई खतरों के जवाब में स्थिर और मोबाइल दोनों प्लेटफार्मों को मिलाकर एक स्तरित वायु रक्षा प्रणाली तैनात की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़