हिंद-प्रशांत क्षेत्र को किसी भी प्रकार के दबाव से मुक्त रहना चाहिए: राजनाथ

Rajnath Singh
ANI

एडीएमएम-प्लस आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ) के 11 देशों और उसके आठ संवाद साझेदारों भारत, चीन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, न्यूजीलैंड, कोरिया गणराज्य, रूस और अमेरिका एक मंच है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र मुक्त, समावेशी और किसी भी प्रकार के दबाव से मुक्त रहना चाहिए। उन्होंने यह बात क्षेत्र में चीन की सैन्य ताकत के प्रदर्शन को लेकर बढ़ती वैश्विक चिंताओं के बीच कही।

रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि भारत आसियान के नेतृत्व वाले समावेशी क्षेत्रीय सुरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने का पक्षधर है। उन्होंने मलेशिया के कुआलालंपुर में आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक ‘आसियान डिफेंस मिनिस्टर्स मीटिंग प्लस’ (एडीएमएम-प्लस) में यह टिप्पणी की।

एडीएमएम-प्लस आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ) के 11 देशों और उसके आठ संवाद साझेदारों भारत, चीन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, न्यूजीलैंड, कोरिया गणराज्य, रूस और अमेरिका एक मंच है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़