Social Media Influencer Sapna Gill ने Prithvi Shaw पर लगाया गुप्तांग छूने का आरोप, मामले में आया नया मोड़

सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर’ सपना गिल ने कथित छेड़छाड़ के लिए भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए मुंबई पुलिस को शिकायत दी है। हम आपको बता दें कि पिछले सप्ताह एक उपनगरीय होटल में सेल्फी लेने को लेकर हुए विवाद के बाद पृथ्वी शॉ पर हमले के सिलसिले में सपना गिल और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। सोमवार को एक मजिस्ट्रेट अदालत ने सपना गिल को जमानत दे दी थी।
इसके बाद अंधेरी के एयरपोर्ट थाने में सपना गिल के वकील काशिफ अली खान के माध्यम से दायर शिकायत में पृथ्वी शॉ, उनके दोस्त आशीष यादव और अन्य के खिलाफ कथित छेड़छाड़ और लज्जा भंग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है। शिकायत के अनुसार सपना गिल और उनके दोस्त शोभित ठाकुर नियमित रूप से क्लब में आते जाते हैं, जहां शोभित ठाकुर ने पृथ्वी शॉ को देखा, जो दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे और कथित रूप से नशे में थे। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि क्रिकेट प्रशंसक होने के नाते शोभित ठाकुर सेल्फी के लिए पृथ्वी शॉ के पास गए, जिसका विरोध किया गया।
इसे भी पढ़ें: हाथ धोकर Prithvi Shaw के पीछे पड़ी Sapna Gill! सेल्फी विवाद में जमानत मिलते ही क्रिकेटर के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत
सपना गिल ने अपनी शिकायत में कहा है कि शोभित ठाकुर किशोर हैं। वह नशे में धुत लोगों की बर्बरता से अवगत नहीं थे। शोभित ठाकुर असहाय थे और खुद को बचा पाने में सक्षम नहीं थे। लिहाजा, सपना गिल ने बीच-बचाव करते हुए पृथ्वी शॉ व अन्य से शोभित ठाकुर को बचाने का प्रयास किया। हम आपको बता दें कि शिकायत में दावा किया गया है कि सपना गिल ने गिड़गिड़ाते हुए पृथ्वी शॉ से विनती की, जो उस समय “नशे में” थे। सपना गिल की शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पृथ्वी शॉ ने उनकी लज्जा भंग की, जो भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (छेड़छाड़) और अन्य प्रावधानों के तहत दंडनीय अपराध है। अपनी शिकायत के बारे में सपना गिल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कई और गंभीर आरोप भी लगाये हैं।
अन्य न्यूज़