आजाद के विवादित बयान के मुद्दे को लोकसभा में उठाया गया

लोकसभा में आज शून्यकाल के दौरान भाजपा के दो सदस्यों ने गुरुवार को राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के नोटबंदी संबंधी कथित विवादित बयान का मुद्दा उठाया।

लोकसभा में आज शून्यकाल के दौरान भाजपा के दो सदस्यों ने गुरुवार को राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के नोटबंदी संबंधी कथित विवादित बयान का मुद्दा उठाया। शून्यकाल में भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी और गजेंद्र सिंह शेखावत ने नोटबंदी से संबंधित आजाद के कथित विवादित बयान के मुद्दे को उठाया।

गौरतलब है कि आजाद के गुरुवार के बयान को राज्यसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया है। नोटबंदी के मुद्दे पर मतविभाजन वाले नियम 56 के तहत चर्चा कराने की मांग को लेकर विपक्षी दलों की नारेबाजी के बीच शेखावत ने इस विषय को उठाते हुए मांग की कि लोकसभा में आजाद के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर उनसे लिखित में माफी मांगने के लिए कहा जाना चाहिए। लेखी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जो पहले अर्थ के प्रभाव से राजनीति करते थे और आज इन्हें धन का अभाव हो रहा है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़