पाकिस्तान के साथ युद्ध की परिस्थिति उत्पन्न होगी या नहीं, अनुमान लगाना मुश्किल: जनरल रावत

it-is-difficult-to-predict-whether-the-situation-of-war-with-pakistan-will-arise-says-general-rawat
[email protected] । Jan 20 2020 6:49PM

शीर्ष जनरल ने यहां सुखोई-30 एमकेआई की स्क्वाड्रन की तैनाती की। जनरल रावत भारत और पाकिस्तान के बीच किसी युद्ध की आशंका को लेकर पूछे गए एक सवाल का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘सेना के सभी अंगों को किसी भी उभरती हुई चुनौती के लिए तैयार रहने का काम सौंपा जाता है।

तंजावुर (तमिलनाडु)। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) बिपिन रावत ने सोमवार को कहा कि यह पूर्वानुमान लगाना मुश्किल है कि पाकिस्तान के साथ किसी युद्ध की परिस्थिति उत्पन्न होगी या नहीं लेकिन सेना के सभी अंग किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। 

शीर्ष जनरल ने यहां सुखोई-30 एमकेआई की स्क्वाड्रन की तैनाती की। जनरल रावत भारत और पाकिस्तान के बीच किसी युद्ध की आशंका को लेकर पूछे गए एक सवाल का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘सेना के सभी अंगों को किसी भी उभरती हुई चुनौती के लिए तैयार रहने का काम सौंपा जाता है। कोई परिदृश्य उत्पन्न होने का पूर्वानुमान जताना बहुत मुश्किल है। यद्यपि हम हमें दिये जाने वाले किसी भी कार्य के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़