Rahul Gandhi खुद का अध्ययन करें तो समाज के लिए बेहतर होगा: नरेन्द्र सिंह तोमर

Narendra Singh Tomar
ANI

नरेन्द्र सिंह तोमर ने बेरोजगारी के मुद्दे पर राहुल गांधी के दावों को खारिज करते हुए कहा, ''मुझे लगता है कि अगर वह खुद के और मानव के बारे में ज्यादा अध्ययन करेंगे, तो वह समाज की बेहतर तरीके से मदद कर सकते हैं।''

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने रविवार को बेरोजगारी के मुद्दे पर राहुल गांधी के दावे को खारिज करते हुए कहा कि बेहतर होगा कि कांग्रेस नेता अपने बारे में अध्ययन करें, जिससे उन्हें समाज की बेहतर तरीके से सेवा करने में मदद मिलेगी। तोमर ने राहुल के उस दावे पर यह प्रतिक्रिया दी, जिसमें कांग्रेस नेता ने कहा था कि भारत में युवाओं की बेरोजगारी दर पाकिस्तान जैसे देशों से भी अधिक है। 

इसे भी पढ़ें: आगामी चुनाव युद्ध मशीन और लोकतांत्रिक ताकतों के बीच होगा: कांग्रेस नेता तन्खा

तोमर ने बेरोजगारी के मुद्दे पर राहुल गांधी के दावों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर वह खुद के और मानव के बारे में ज्यादा अध्ययन करेंगे, तो वह समाज की बेहतर तरीके से मदद कर सकते हैं।’’ राहुल ने ग्वालियर जिले के मोहना में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि भारत में युवाओं की बेरोजगारी दर पाकिस्तान जैसे देशों से भी अधिक है और केंद्र सरकार की नीतियों के कारण छोटे कारोबारी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़