विधानसभा चुनाव में कई पार्टियों का खेल खराब कर सकती है जेल में बंद सांसद Engineer Rashid की पार्टी
जम्मू कश्मीर में सभी सियासी दलों की सरगर्मियां बढ़ गई हैं। लगभग 10 साल बाद होने जा रहे विधानसभा चुनावों में राजनीतिक दल कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। अंतिम बार जम्मू-कश्मीर में चुनाव एक राज्य के रूप में हुए थे। जबकि इस बार जम्मू कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश है।
विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जम्मू कश्मीर में सभी सियासी दलों की सरगर्मियां बढ़ गई हैं। लगभग 10 साल बाद होने जा रहे विधानसभा चुनावों में राजनीतिक दल कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। अंतिम बार जम्मू-कश्मीर में चुनाव एक राज्य के रूप में हुए थे। जबकि इस बार जम्मू कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश है। इस बार जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में सांसद इंजीनियर राशिद के अगुवाई वाली अवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) ने भी चुनावी रण में उतरने का फैसला किया है। इंजीनियर राशिद के इस ऐलान के बाद प्रदेश में सियासी पारा काफी हाई हो गया है।
सियासी गलियारों में हार जीत को लेकर अटकलें तेज हो गई है। बिजनेस स्टैंडर्ड अखबार में छपी खबर के मुताबिक, इंजीनियर राशिद के अगुवाई वाली अवामी इत्तेहाद पार्टी ने जम्मू कश्मीर के सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसका ऐलान करते हुए एआईपी के महासचिव प्रिंस परवेज ने कहा कि पहली बार हम जम्मू कश्मीर की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य पारंपरिक राजनीति के खिलाफ बदलाव के इस लहर में बड़ी जीत हासिल करना है।" प्रिंस परवेज ने दावा किया कि "एआईपी के अलावा जम्मू कश्मीर के लोगों के पास कोई विकल्प नहीं है।"
हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में जीत बारामूला सीट से इंजीनियर राशिद के जीत दर्ज करने के बाद एआईपी पुर्नगठन की तरफ बढ़ रही है। इससे पहले उनकी पार्टी अवामी इत्तेहाद पार्टी ने 22 अगस्त को जम्मू कश्मीर की 9 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के ऐलान किया था। एआईपी की तरफ से जारी पहली सूची में देवसर कुलगाम, दूरू अनंतनाग, अनंतनाग वेस्ट, पंपोर, त्राल, पुलवामा, शोपियां जैनापोरा, डीएच पोरा कुलगाम और अनंतनाग विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों का नाम फाइनल कर दिया। वर्तमान में एआईपी के मुखिया इंजीनियर अब्दुल राशिद तिहाड़ जेल में यूएपीए के तहत बंद हैं। साल 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और सज्जाद लोन को बारामूला सीट से हराकर कर चौंका दिया।
अन्य न्यूज़