‘टाइम्स हायर एजुकेशन’ की ‘वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग’ 2024 में जामिया मिलिया इस्लामिया दूसरे नंबर पर

Jamia Millia Islamia
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

विश्वविद्यालय पिछले साल सूची में छठे स्थान पर था। अख्तर ने कहा, “ यह प्रदर्शन जेएमआई की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति और पहुंच के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान, प्रकाशन और शिक्षण पर इसके बल को दर्शाता है।

जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) ने लंदन स्थित ‘टाइम्स हायर एजुकेशन’ की ‘वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग’ (2024) में भारतीय संस्थानों में दूसरा स्थान हासिल किया है। विश्वविद्यालय की कुलपति नजमा अख्तर ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय पिछले साल सूची में छठे स्थान पर था। अख्तर ने कहा, “ यह प्रदर्शन जेएमआई की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति और पहुंच के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान, प्रकाशन और शिक्षण पर इसके बल को दर्शाता है।

विश्वविद्यालय अपने प्रदर्शन में सुधार करेगा जिससे आने वाले वर्षों में इसकी रैंकिंग और बढ़ेगी।” जेएमआई द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, विश्वविद्यालय को लगातार दूसरे वर्ष अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग एजेंसी द्वारा 501-600 की वरीयता में रखा गया है। हालांकि इसमें हिस्सा लेने वाले संस्थानों की संख्या में इज़ाफा हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़