जम्मू-कश्मीर सरकार टीटवाल में शारदा मंदिर में ‘यात्री निवास’ बनाने की योजना बना रही है : उमर

Omar Abdullah
ANI

पर्यटन विभाग भी संभाल रहे अदुल्ला ने कहा कि विभाग ने अब तक करनाह में छह और टीटवाल में पांच होमस्टे पंजीकृत किए हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय आबादी को आय के अवसर प्रदान करने के लिए और अधिक काम करने की आवश्यकता है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार दो साल पहले नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास टीटवाल में खोले गए शारदा मंदिर में ‘यात्री निवास’ बनाने की योजना बना रही है।

विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक जाविद अहमद मिरचल के तारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि 1.5 करोड़ रुपये की लागत से मंदिर में ‘यात्री निवास’ और जलपान घर के निर्माण के लिए एक विस्तृत परियोजना प्रगति पर है।

शारदा बचाओ समिति ने 2023 में नियंत्रण रेखा के पास अंतिम गांव टीटवाल में मां शारदा देवी मंदिर की स्थापना की, जो तीर्थयात्रियों के लिए आधार शिविर के रूप में कार्य करेगा।

कश्मीरी पंडित पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में शारदा पीठ कॉरिडोर बनाने की मांग कर रहे हैं। सीमावर्ती पर्यटन की अपार संभावनाओं को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने संबंधित विधायकों से सरकार को अपने घरों को होमस्टे में परिवर्तित करने के इच्छुक परिवारों को पंजीकृत करने में सहायता करने का अनुरोध किया।

पर्यटन विभाग भी संभाल रहे अदुल्ला ने कहा कि विभाग ने अब तक करनाह में छह और टीटवाल में पांच होमस्टे पंजीकृत किए हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय आबादी को आय के अवसर प्रदान करने के लिए और अधिक काम करने की आवश्यकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़