जम्मू-कश्मीर : रसोई गैस सिलेंडर के फटने से मां और बच्चे की मौत

LPG cylinder explosion
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बृहस्पतिवार को घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर में आग लग जाने के कारण एक महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। यह घटना सुरनकोट अनुमंडल के चांदीमढ़ गांव में घटी।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बृहस्पतिवार को घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर में आग लग जाने के कारण एक महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। यह घटना सुरनकोट अनुमंडल के चांदीमढ़ गांव में घटी। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान हमीदा बेगम (40) और अकिब अहमद (4) रूप में हुई है।

इसे भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया मोटरसाइकिल, एक महिला सहित दो लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि घटना में हमीदा का पति और दो बच्चे बाल-बाल बच गए। उन्होंने कहा कि घटना में कम से कम एक दर्जन पशु भी मारे गए। उप-पुलिस अधीक्षक तनवीर जीलानी ने कहा कि बचाव अभियान शुरू किया गया है और अभी तक घटना में दो लोगों तथा बारह मवेशियों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़