जम्मू जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में खराबी, वापस दिल्ली लौटी

Air India
ANI
अभिनय आकाश । Jun 23 2025 6:23PM

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि तकनीकी समस्या के कारण मूल विमान के दिल्ली लौट जाने के बाद हमारी दिल्ली-जम्मू उड़ान के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई।

दिल्ली से जम्मू के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वापस लौटना पड़ा। विमान संख्या IX2564 को राष्ट्रीय राजधानी से जम्मू जाना था, लेकिन तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद एहतियात के तौर पर इसे वापस दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि तकनीकी समस्या के कारण मूल विमान के दिल्ली लौट जाने के बाद हमारी दिल्ली-जम्मू उड़ान के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई। 

इसे भी पढ़ें: एअर इंडिया के खिलाफ DGCA का एक्शन, लापरवाही को लेकर 3 अफसरों को हटाने का आदेश

एयर इंडिया एक्सप्रेस दुबई की फ्लाइट में तकनीकी खराबी

इससे पहले दिन में जयपुर से दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक और फ्लाइट (IX-195) को टेक-ऑफ से ठीक पहले आई तकनीकी समस्या के कारण रद्द कर दिया गया था। फ्लाइट को मूल रूप से सुबह 5:30 बजे रवाना होना था, लेकिन जब पायलट ने कॉकपिट में खराबी का पता लगाया तो उसने रनवे की ओर बढ़ना शुरू कर दिया था। पायलट ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विमान को एप्रन पर वापस रख दिया। इंजीनियरों की मदद से करीब चार घंटे तक समस्या को ठीक करने की कोशिश जारी रही, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। इस दौरान यात्री विमान के अंदर ही बैठे रहे। आखिरकार एयरलाइन ने उड़ान को रद्द करने का फैसला किया।

इसे भी पढ़ें: डीजीसीए ने एयर इंडिया के तीन अधिकारियों को चालक दल कार्यसूची से संबंधित भूमिकाओं से हटाने को कहा

एयर इंडिया की दिल्ली-तिरुवनंतपुरम उड़ान पक्षी से टकराई

रविवार को, एयर इंडिया को राष्ट्रीय राजधानी से आने वाली अपनी यात्रा के दौरान संदिग्ध पक्षी के टकराने के कारण तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए अपनी निर्धारित उड़ान रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा। रविवार को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की उड़ान AI 2455 को रद्द कर दिया गया। दिल्ली से तिरुवनंतपुरम के लिए एयर इंडिया की उड़ान AI2454 के लैंडिंग के समय संदिग्ध पक्षी के टकराने की सूचना के बाद रद्दीकरण किया गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़