जम्मू-कश्मीर के हालातों को लेकर राज्यपाल ने की सर्वदलीय बैठक

Jammu Kashmir All-Party Meet at NN Vohra’s Residence
जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाए जाने के बाद राज्य की स्थिति पर विचार विमर्श के लिए राज्यपाल एन एन वोहरा द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक आज यहां शुरू हुयी।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाए जाने के बाद राज्य की स्थिति पर विचार विमर्श के लिए राज्यपाल एन एन वोहरा द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक आज यहां शुरू हुयी। यह बैठक राजभवन में हो रही है और इसमें जम्मू कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख या प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। बैठक में नेशनल कांफ्रेंस का प्रतिनिधित्व उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला कर रहे हैं जबकि पीडीपी की ओर से उसके महासचिव दिलावर मीर शामिल हुए।

इसके पहले पीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल एन एन वोहरा से मुलाकात की। भाजपा के गठबंधन सरकार से अलग हो जाने के बाद और महबूबा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और राज्य में राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया था। वोहरा ने राज्यपाल शासन लागू किए जाने के बाद राज्य की स्थिति पर विचार विमर्श के लिए सर्वदलीय बैठक बुलायी है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़