भारत की अखंडता की रक्षा करते हुए जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया: नवीन पटनायक

Naveen Patnaik

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद बैजयंत पांडा ने कहा कि सभी भारतीयों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे सशस्त्र सेनाओं के समर्थन में एकजुट रहें। गौरतलब है कि सोमवार रात को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में एक कर्नल समेत भारतीय सेना के 20 कर्मी शहीद हो गए।

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को बुधवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उन्होंने देश की अखंडता की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। मुख्यमंत्री ने टि्वटर पर शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं भी जताई। पटनायक ने ट्वीट किया, ‘‘अपने देश की अखंडता की रक्षा करते हुए गलवान घाटी में सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सेना के वीरों को सलाम। बहादुर शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं।’’ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद बैजयंत पांडा ने कहा कि सभी भारतीयों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे सशस्त्र सेनाओं के समर्थन में एकजुट रहें। गौरतलब है कि सोमवार रात को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में एक कर्नल समेत भारतीय सेना के 20 कर्मी शहीद हो गए। पांच दशकों से अधिक समय में यह चीन के साथ सबसे बड़ी सैन्य झड़प है जिससे क्षेत्र में पहले से ही चल रहा सीमा गतिरोध और बढ़ गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़