चुनाव से पहले जदयू प्रवक्ता का दावा, बिहार में है एनडीए की लहर

JDU spokesperson

वातावरण ऐसा बनने लगा है कि इस बार 2010 से भी बड़ी जीत मिल सकती है। जनता ने मन बना लिया है कि विकास की रफ्तार को और गति देने के लिए नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में अगली सरकार बनेगी।

पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए एक बार फिर एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर है। वातावरण ऐसा बनने लगा है कि इस बार 2010 से भी बड़ी जीत मिल सकती है। जनता ने मन बना लिया है कि विकास की रफ्तार को और गति देने के लिए नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में अगली सरकार बनेगी।

प्रसाद ने कहा कि महागठबंधन का चुनाव के पूर्व ही बिखर जाना निश्चितप्राय है क्योंकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अहंकार और उनकी अनुभवहीनता ने राजद के साथ सहयोगी दलों की दूरी बढ़ा दी है। वहीं राजद के अंदर भी अंतर्विरोध काफी बढ़ता जा रहा है क्योंकि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव की तरह ही पार्टी की भद पीटनी तय है।

इसे भी पढ़ें: नित्यानंद राय ने कांग्रेस-राजद पर अफवाह फैलाने का लगाया आरोप, कहा- राजग में कोई दरार नहीं

प्रसाद ने कहा कि राजद का लालटेन युग भ्रष्ट्राचार, अपराध, आतंक, परिवारवाद एवं कुनबा परस्ती का प्रतीक रहा है। इसी लिए तेजस्वी जी के कथित माफी पर जनता न यकीन करती है और न ही इस शिगूफे का राज्य के राजनीतिक परिप्रेक्ष्य पर कोई असर पड़ने वाला है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़