झारखंड विधानसभा चुनाव: रघुवर दास बोले- अबकी बार 70 पार

jharkhand-assembly-election-raghuvar-das-said-this-time-70-crosses
[email protected] । Aug 29 2019 8:49AM

दास ने कहा कि झारखंड में वर्तमान समय में डबल इंजन की सरकार में विकास की जो रफ्तार पकड़ी है, उसे अनवरत जारी रखने के लिए आप सभी कार्यकर्ताओं को भी डबल इंजन की तरह बिना रुके - बिना थके आगामी तीन महीने तक निश्वार्थ और निष्पक्ष होकर पूरी तन्मयता से कार्य करना होगा।

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को दावा किया कि भाजपा और उसके सहयोगी दल राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में कुल 81 में से 65 ही नहीं 70 सीटों का आंकड़ा पार करेंगे। दास ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमें अपनी सक्रियता और मेहनत को ओर बल देना होगा और संगठनात्मक दृष्टिकोण से अपने कार्यों के प्रति विशेष ईमानदारी और लगन से जूनून पैदा करना होगा। हमें सभी विधानसभा क्षेत्रों के सभी मंडलों के सभी पंचायत के एक- एक गांवों के गली- गली में जाकर एक-एक घरों के दरवाजे को खटखटाना है।

उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए नारे ‘मेरा बूथ- सबसे मजबूत’ को एक- एक कार्यकर्ता आत्मसात करके झारखंड में पार्टी के चुनावी मिशन अबकी बार- 65 पार के लक्ष्य को हर हाल में भेदते हुए इसे 70 पार आसानी से ले जा सकते हैं। दास ने कहा कि झारखंड में वर्तमान समय में डबल इंजन की सरकार में विकास की जो रफ्तार पकड़ी है, उसे अनवरत जारी रखने के लिए आप सभी कार्यकर्ताओं को भी डबल इंजन की तरह बिना रुके - बिना थके आगामी तीन महीने तक निश्वार्थ और निष्पक्ष होकर पूरी तन्मयता से कार्य करना होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़