झारखंड: रांची में सड़क दुर्घटना में लड़की की मौत, भाई घायल

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

भाई का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘गड्ढे से बचने की कोशिश में वह अपनी स्कूटी पर से नियंत्रण खो बैठी और उसी दिशा से आ रही बस के पिछले पहिये के नीचे आ गई।

झारखंड के रांची में शुक्रवार को एक स्कूटी केस्कूल बस के पहिये के नीचे आने से 17 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई और उसका भाई घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, दोनों लोग स्कूटी पर सवार होकर टाटीसिलवई जा रहे थे और खेलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेलगांव इलाके में यह हादसा हो गया। लड़की की पहचान रिशिका (17) के रूप में हुई है और उसके भाई का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘गड्ढे से बचने की कोशिश में वह अपनी स्कूटी पर से नियंत्रण खो बैठी और उसी दिशा से आ रही बस के पिछले पहिये के नीचे आ गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़