जेएनयू को दो साल के लिए बंद कर देना चाहिए: सुब्रमण्यम स्वामी

jnu-should-be-shut-down-for-two-years-says-subramanian-swamy
स्वामी ने यहाँ एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि नेहरू के नाम पर बहुत से संस्थान हैं। (जेएनयू) नाम बदलकर बोस के नाम पर रखने से छात्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

नयी दिल्ली। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) को दो साल के लिए बंद कर देना चाहिए और असामाजिक तत्वों को बाहर निकालकर, विश्वविद्यालय का नाम बदलकर सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय करने के बाद इसे पुनः खोलना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: दिनेश शर्मा की मांग, जेएनयू विवाद को तूल देने वाले छात्रों पर हो कठोर कार्रवाई

स्वामी ने यहाँ एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि नेहरू के नाम पर बहुत से संस्थान हैं। (जेएनयू) नाम बदलकर बोस के नाम पर रखने से छात्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़