त्रिपुरा में पत्रकार की हत्या लोकतंत्र के लिये चिंताजनक: राहुल

Journalist killed in Tripura is worrisome for democracy says Rahul Gandhi

स्थानीय टेलीविजन चैनल के लिये काम करने वाले शांतनु भौमिक की कल पश्चिमी त्रिपुरा जिले में उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वह आईपीएफटी आंदोलन को कवर कर रहे थे।

नयी दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने त्रिपुरा में एक टीवी पत्रकार की जघन्य हत्या पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि मीडिया पर ‘बार-बार’ हमला भारतीय लोकतंत्र के लिये चिंताजनक है। स्थानीय टेलीविजन चैनल के लिये काम करने वाले शांतनु भौमिक की कल पश्चिमी त्रिपुरा जिले में उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वह आईपीएफटी आंदोलन को कवर कर रहे थे।

राहुल ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘टीवी पत्रकार शांतनु भौमिक की जघन्य हत्या से व्याकुल हूं। मीडिया पर बार-बार हमला हमारे लोकतंत्र के लिये चिंताजनक है।’’ इससे पहले आज कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में कहा कि भौमिक की हत्या ‘डरावनी याद दिलाती’ हैं कि सच्चाई का गला घोंटने का प्रयास करने वाली ताकतें उभार पर हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़