जनादेश को जेपी नड्डा ने किया स्वीकार, कहा- सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी भाजपा

jp-nadda-accepted-the-mandate-said-bjp-will-play-the-role-of-positive-opposition
अंकित सिंह । Feb 11 2020 4:07PM

नड्डा ने ट्वीट किया कि भाजपा दिल्ली की जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करती है। सभी कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव में अथक परिश्रम किया और दिन रात चुनाव में लगे रहे है। सभी कार्यकर्ताओं का ह्रदय से अभिनंदन और साधुवाद।

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना में आम आदमी पार्टी (आप) की भारी जीत के स्पष्ट संकेत के बाद भाजपा ने अपनी हार स्वीकार ली है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के लोगों के जनादेश को भाजपा स्वीकार करती है, सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी। नड्डा ने केजरीवाल को बधाई दी, उम्मीद जताई कि आप दिल्ली के सर्वांगीण विकास के लिए काम करेगी।

नड्डा ने ट्वीट किया कि भाजपा दिल्ली की जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करती है। सभी कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव में अथक परिश्रम किया और दिन रात चुनाव में लगे रहे है। सभी कार्यकर्ताओं का ह्रदय से अभिनंदन और साधुवाद। भाजपा इस जनादेश को स्वीकारते हुए रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी और प्रदेश के विकास से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी। इस विश्वास के साथ की आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली का विकास करेगी, मैं अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को बधाई देता हूँ। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़