जेपी नड्डा का सपा पर बड़ा वार, कहा- अखिलेश आतंकवादियों की रक्षा की लेते हैं शपथ

जेपी नड्डा ने कहा कि सपा और बसपा ने मिलकर उत्तर प्रदेश की 29 चीनी मिलों को बंद किया। 11 चीनी मिलों को कौड़ियों के भाव बेच दिया। समाजवादी पार्टी की सरकार ने रामभक्तों पर गोली चलवाई थी लेकिन आपने भाजपा को वोट देकर मोदी जी के हाथ मजबूत किये।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर समाजवादी पार्टी ही रही। उन्होंने कहा कि हम शपथ लेते हैं कि मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं संविधान की रक्षा करूंगा और उसे अक्षुण्ण रखूंगा। अखिलेश जी शपथ लेते हैं कि मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं आतंकवादियों की रक्षा करूंगा, उनको अक्षुण्ण रखूंगा, उनसे यूपी की जनता को गोली मरवाऊंगा।
इसे भी पढ़ें: चुनावी सभा में राजनाथ बोले- इस बार नया इतिहास लिखने जा रहा है उत्तर प्रदेश का मतदाता
जेपी नड्डा ने कहा कि सपा और बसपा ने मिलकर उत्तर प्रदेश की 29 चीनी मिलों को बंद किया। 11 चीनी मिलों को कौड़ियों के भाव बेच दिया। समाजवादी पार्टी की सरकार ने रामभक्तों पर गोली चलवाई थी लेकिन आपने भाजपा को वोट देकर मोदी जी के हाथ मजबूत किये, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया और अब आपकी ताकत के कारण ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है।
इसे भी पढ़ें: UP Election 2022 । शिवराज का तंज, अखिलेश के साथ जो गया उसका हुआ सत्यानाश
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पिछली सरकारों में जो उत्तर प्रदेश दंगा प्रदेश के रूप में जाना जाता था वह आज विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे राज्य के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि सपा के शासनकाल में प्रदेश में दंगे की 700 घटनाएं हुई जबकि मौजूदा योगी आदित्यनाथ सरकार के शासन में एक भी दंगा नहीं हुआ।
अन्य न्यूज़













