JP Nadda बोले, दुनिया की तमाम अर्थव्यवस्थाएं लड़खड़ा रही हैं, लेकिन मोदी के नेतृत्व में हमारा देश आगे बढ़ रहा है

Nadda in karnataka
ANI
अंकित सिंह । Feb 21 2023 11:57AM

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कोविड के बाद के दौर में दुनिया की अर्थव्यवस्थाएं चरमरा रही हैं और यूक्रेन-रूस संघर्ष ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-युग के दौरान पीएम मोदी द्वारा कड़े फैसलों के कारण एक मजबूत अर्थव्यवस्था का उदय हुआ है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक के चिक्कमगलुरु में बुद्धिजीवियों और पेशेवरों को संबोधित किया। जेपी नड्डा सोमवार को कर्नाटक दौरे पर पहुंचे थे। आगामी कर्नाटक चुनाव को लेकर उनका यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने कहा कि 9 साल पहले हमारे देश की छवि कैसी थी? हम नीतिगत पक्षाघात से पीड़ित थे, भारत भ्रष्ट राष्ट्रों में से एक था, हमारी छवि यह थी कि हम अनुयायी थे, हमारी कोई अंतरराष्ट्रीय राय नहीं थी। लेकिन 9 साल बाद हम कहते हैं कि यह वह देश है जिसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया की तमाम अर्थव्यवस्थाएं लड़खड़ा रही हैं। दुनिया तकलीफ में है, कोरोना के बाद कष्ट में है, लेकिन आपको जानकर संतोष होगा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत एक मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ रहा है।

इसे भी पढ़ें: Nagaland में बोले अमित शाह, देश में हाशिये पर कांग्रेस, 2024 में दुरबीन से भी ढूंढने पर नहीं मिलेगी

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कोविड के बाद के दौर में दुनिया की अर्थव्यवस्थाएं चरमरा रही हैं और यूक्रेन-रूस संघर्ष ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-युग के दौरान पीएम मोदी द्वारा कड़े फैसलों के कारण एक मजबूत अर्थव्यवस्था का उदय हुआ है। उन्होंने कहा कि कई देशों ने अपने लोगों को मुफ्त उपहार दिए लेकिन पीएम मोदी ने कहा कि हम देश के लोगों के सशक्तिकरण में विश्वास करते हैं न कि व्यक्तिगत विकास में। उन्होंने कहा कि भारत ने व्यवस्थित तरीके से निवेश किया। आज जब दुनिया की अर्थनीति मुसीबत में है तब मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश आगे बढ़ रहा है... स्थिरता के साथ आगे बढ़ रहा है। एमएसएमई, कृषि क्षेत्र और फुटपाथ विक्रेताओं को नए वित्त पोषण के माध्यम से सशक्त बनाया गया और इसके परिणामस्वरूप अर्थव्यवस्था मजबूत हुई, जो कोविड-19 के बाद तेजी से बढ़ी है।

इसे भी पढ़ें: Karnataka: हुंकार भरते हुए नड्डा ने कहा- भाजपा का नेता ही कह सकता है, 'जो कहा था, वो किया है' और 'जो कहेंगे, वो करेंगे'

जेपी नड्डा ने कहा कि एक और मास्टरस्ट्रोक पीएम गरीब कल्याण योजना थी, जिसने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी खाली पेट न सोए और आईएमएफ ने कहा कि अत्यधिक गरीबी 1% से भी कम हो गई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान मोदी सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे में नियोजित निवेश ने यह सुनिश्चित किया कि आर्थिक गतिविधियां लगातार फलती-फूलती रहें और लोगों को रोजगार मिले। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़