Karnataka: हुंकार भरते हुए नड्डा ने कहा- भाजपा का नेता ही कह सकता है, 'जो कहा था, वो किया है' और 'जो कहेंगे, वो करेंगे'

Nadda
ANI
अंकित सिंह । Feb 20 2023 5:16PM

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार के कर्नाटक के यूनियन बजट में पिछले साल के मुकाबले 5 हजार करोड़ रुपए ज्यादा दिए गए हैं। इसी तरह अपर भद्रा प्रोजेक्ट को नेशनल प्रोजेक्ट बनाने के लिए एलॉटमेंट किया गया है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज कहा कि हमारी पार्टी का नेता ही कह सकता है कि जो भी वादा किया गया था, उसे हमने पूरा किया है और आगे जो भी कहेंगे, उसे पूरा करेंगे। दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उडुपी में थे। एक संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि यह सिर्फ भाजपा का नेता ही हो सकता है जो दृढ़ता से कह सकता है, 'जो कहा था, वो किया है' (हमने जो वादा किया था) और 'जो कहेंगे, वो करेंगे' हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करेंगे, हमारी पार्टी में इतनी ताकत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मौसम की चिलचिलाती गर्मी में विशाल जनसमूह लोगों के निर्णय को दर्शाता है; हमारी जीत पक्की है। आपको बता दें कि इस साल राज्य में विधानसभा के चुनाव होने है। भाजपा सत्ता में है। 

इसे भी पढ़ें: UP Assembly Budget Session: सपा के नेतृत्व में विपक्ष ने पहले दिन जो तेवर दिखाये उससे योगी सरकार की राह आसान नहीं

नड्डा ने कहा कि उडुपी भारतीय जनता पार्टी के लिए एक विशेष स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि 1968 में पहली बार म्युनिसिपल काउंसिल में हमने अपना झंडा उडुपी की धरती से ही लहराया था। इसलिए उडुपी को मैं गेटवे फॉर भारतीय जनता पार्टी मानता हूं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के मजबूत नेतृत्व में हमारे देशवासियों को कोविड के खिलाफ डबल डोज, बूस्टर डोज दिए जा रहे हैं। उनकी दृष्टि और मिशन के कारण ही हम सब यहां बिना मास्क पहने खुशी से खड़े हैं। उन्होंने हमें 'सुरक्षा कवच' दिया है। उन्होंने कहा कि शशि थरूर जैसे कुछ नेता कोविड वैक्सीन पर सवाल उठाकर लोगों को गुमराह करते थे। वे गलत सूचना फैलाते थे और विडंबना यह है कि वे स्वयं इस महान टीकाकरण अभियान के लाभार्थी हैं। उन्होंने कहा कि वे इसे 'मोदी टीका' कहते थे, और अब 'मोदी टीका' के साथ खुश और स्वस्थ रह रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: 'मेरा सब कुछ छीन गया है, लेकिन ठाकरे नाम कोई नहीं छीन सकता है', उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार के कर्नाटक के यूनियन बजट में पिछले साल के मुकाबले 5 हजार करोड़ रुपए ज्यादा दिए गए हैं। इसी तरह अपर भद्रा प्रोजेक्ट को नेशनल प्रोजेक्ट बनाने के लिए एलॉटमेंट किया गया है। वहीं फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट में कर्नाटक नंबर वन पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में मोदी जी जितना महान कोई प्रधानमंत्री नहीं हुआ। उन्होंने वहां से 22,500 छात्रों को वापस भारत लाने के लिए रूस-यूक्रेन युद्ध को रोक दिया। उनमें से कई कर्नाटक के थे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि विकास के मामले में हमारी सरकार ने कर्नाटक को आगे बढ़ाने का काम किया है। चाहे किसान की बात हो, महिला सशक्तिकरण की बात हो, दलितों या जनजातीय भाई-बहनों की बात हो, चाहे युवाओं की बात हो, हमने हर वर्ग के लिए काम काम किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़