कालेश्वरम परियोजना पर न्यायिक आयोग ने केसीआर, पूर्व मंत्रियों को तलब किया

KCR
ANI

कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए बीआरएस की विधान परिषद सदस्य के. कविता ने आरोप लगाया कि केसीआर को जारी किया गया नोटिस उनकी छवि खराब करने की ‘‘राजनीतिक साजिश’’ का हिस्सा है।

तेलंगाना में कालेश्वरम परियोजना में कथित अनियमितताओं की जांच कर रहे न्यायिक आयोग ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को जांच के सिलसिले में पेश होने के लिए कहा है।

बीआरएस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि नोटिस प्राप्त हो गए हैं। माना जाता है कि परियोजना के बैराजों को हुए नुकसान की जांच कर रहे आयोग ने बीआरएस विधायक टी हरीश राव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद ई. राजेंद्र को भी नोटिस जारी किया है।

नोटिस में नेताओं को अगले महीने पेश होने का निर्देश दिया गया है। केसीआर के भतीजे हरीश राव पूर्ववर्ती बीआरएस सरकार में सिंचाई मंत्री थे, जबकि राजेंद्र भी 2021 में भाजपा में शामिल होने से पहले बीआरएस सरकार में मंत्री थे।

कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए बीआरएस की विधान परिषद सदस्य के. कविता ने आरोप लगाया कि केसीआर को जारी किया गया नोटिस उनकी छवि खराब करने की ‘‘राजनीतिक साजिश’’ का हिस्सा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़