ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडिगो की शिलांग-डिब्रूगढ़ उड़ान को हरी झंडी दिखाई

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 26, 2021 5:32PM
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत शिलांग-डिब्रूगढ़ मार्ग पर इंडिगो की सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखाई।
नयी दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत शिलांग-डिब्रूगढ़ मार्ग पर इंडिगो की सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखाई। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक वापसी की उड़ान की अवधि 75 मिनट होगी और यह सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी।
इसे भी पढ़ें: सशक्त लोकतंत्र के लिए सभी करें मतदान-स्वीप के अंतर्गत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बोले अतिरिक्त उपायुक्त
बयान में कहा गया, ‘‘अब तक परिवहन के किसी भी सीधे साधन के न होने से लोगों को शिलांग और डिब्रूगढ़ के बीच यात्रा करने के लिए सड़क और ट्रेन से 12 घंटे की लंबी यात्रा के लिए मजबूर होना पड़ता था।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़