Rajahmundry Airport पर नए टर्मिनल की Jyotiraditya Scindia ने रखी आधारशिला, 350 करोड़ रुपये की लागत से होगा तैयार

Jyotiraditya M Scindia
X

सिंधिया ने सोशल नेटवर्किंग मंच एक्स पर कहा, “आंध्र प्रदेश पारंपरिक त्योहारों, कलाओं और हस्तशिल्प के साथ सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य है। राजमुंदरी हवाई अड्डे का विस्तार इस विरासत का संरक्षण और प्रोत्साहन करेगा।”

राजमहेंद्रवरम (आंध्र प्रदेश)। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को राजमुंदरी हवाई अड्डे पर 350 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावितनए टर्मिनल की आधारशिला रखी। यह टर्मिनल करीब 17,029 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनने वाला है। भीड़भाड़ के समय यह टर्मिनल अधिकतम 2,100 यात्रियों को संभाल सकता है। इस टर्मिनल की सालाना क्षमता 30 लाख यात्रियों की है।

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh को मिला आदिवासी मुख्यमंत्री, जानें Vishnu Deo Sai के बारे में जो रहे हैं सासंद और मंत्री

सिंधिया ने सोशल नेटवर्किंग मंच एक्स पर कहा, “आंध्र प्रदेश पारंपरिक त्योहारों, कलाओं और हस्तशिल्प के साथ सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य है। राजमुंदरी हवाई अड्डे का विस्तार इस विरासत का संरक्षण और प्रोत्साहन करेगा।” नागर विमानन मंत्री के अनुसार, नया टर्मिनल मौजूदा टर्मिनल की तुलना में चार गुना बड़ा होगा। इसे कई पर्यावरण-अनुकूल तकनीकों से लैस किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़