राहुल गांधी ने कमल हासन से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई बातचीत

Kamal Haasan meets Rahul Gandhi in New Delhi, discuss political situation in Tamil Nadu
अभिनय से राजनीति में कदम रखने वाले मशहूर अभिनेता कमल हासन ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की।

नयी दिल्ली। अभिनय से राजनीति में कदम रखने वाले मशहूर अभिनेता कमल हासन ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने तमिलनाडु की राजनीतिक परिस्थिति सहित कई मुद्दों पर बातचीत की।मुलाकात के बाद गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'कमल हासन से मिलकर अच्छा लगा। हमने तमिलनाडु में सियासी हालात सहित दोनों पार्टियों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की।'

हासन ने कहा, 'राहुल जी , समय और जानकारियां देने के लिए शुक्रिया। आशा करता हूं कि हमारी बातचीत आपके लिए भी उपयोगी रही होगी।' हासन हाल ही में तमिलनाडु में अपनी राजनीतिक पार्टी 'मक्कल नीधि मय्यम' शुरू की। गौरतलब है कि राज्य में दो क्षेत्रीय दलों अन्नाद्रमुक और द्रमुक का बहुत हद तक वर्चस्व है। राज्य में 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़