Karnataka: भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा गिरफ्तार, HC ने खारिज की थी अग्रिम जमानत अर्जी

Madal Virupakshappa
ANI
अंकित सिंह । Mar 27 2023 7:42PM

मामला सरकारी कंपनी को रसायनों की आपूर्ति का ठेका आवंटित करने के लिए कथित रूप से रिश्वत मांगने और प्राप्त करने से जुड़ा है। इसके बाद लोकायुक्त के छापे में ₹8.23 करोड़ की नकदी बरामद हुई।

कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) से संबंधित रिश्वत मामले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदल विरुपक्षप्पा को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। तुमकुरु में क्याथासंद्रा टोल प्लाजा के पास से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले कर्नाटक उच्च न्यायालय ने उनकी अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। हाईकोर्ट ने पिछले हफ्ते इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। मामला सरकारी कंपनी को रसायनों की आपूर्ति का ठेका आवंटित करने के लिए कथित रूप से रिश्वत मांगने और प्राप्त करने से जुड़ा है। इसके बाद लोकायुक्त के छापे में ₹8.23 करोड़ की नकदी बरामद हुई। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka सरकार ने धर्म के आधार पर आरक्षण को खत्म करके ऐतिहासिक फैसला किया है

न्यायमूर्ति के नटराजन ने चन्नागिरी विधायक की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। केएसडीएल के अध्यक्ष रहते विरुपक्षप्पा पर उनके पुत्र केएएस अधिकारी प्रशांत मदल के माध्यम से रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया है। एक बिल पास करने के लिए 81 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की गई और उनके बेटे को उनके कार्यालय में 40 लाख रुपये स्वीकार करते हुए पकड़ा गया। बाद में विरुपक्षप्पा के आवास से सात करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गई थी। उच्च न्यायालय ने पहले विरुपक्षप्पा को पांच लाख रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम अग्रिम जमानत दी थी, जिससे उन्हें गिरफ्तारी से संरक्षण मिला था। सोमवार को अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने से उनकी जल्द गिरफ्तारी ही संभावना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़