मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद गिर जाएगी कर्नाटक सरकार: कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता के एन रजन्ना ने कहा कि यह सरकार अब तक गिर गयी होती...मुझे पता चला है कि चूंकि मोदी 30 मई को शपथ ले रहे हैं (प्रधानमंत्री के रूप में), ऐसे में उनकी पार्टी (भाजपा) में फैसला किया गया है कि कुछ भी नहीं किया जाए।
बेंगलुरू। कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद (एस) सरकार की चिंताओं को और बढ़ाते हुए कांग्रेस नेता के एन रजन्ना ने सोमवार को उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर पर तीखा निशाना साधा और दावा किया कि राज्य की मौजूदा गठबंधन सरकार 10 जून के बाद नहीं रहेगी।
इसे भी पढ़ें: JDS के समर्थन से सरकार गठन नहीं करेगी भाजपा: येदियुरप्पा
परमेश्वर पर निशाना साधते हुए रजन्ना ने कहा कि यह सरकार अब तक गिर गयी होती...मुझे पता चला है कि चूंकि मोदी 30 मई को शपथ ले रहे हैं (प्रधानमंत्री के रूप में), ऐसे में उनकी पार्टी (भाजपा) में फैसला किया गया है कि कुछ भी नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि यह सरकार अधिक से अधिक 10 जून तक रहेगी। पूर्व विधायक टुमकुर में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
अन्य न्यूज़












