कर्नाटक: व्हिप को लेकर आपस में भीड़े येदियुरप्पा और सिद्धरमैया

karnataka-whispered-yeddyurappa-and-siddaramaiah-about-whip
[email protected] । Jul 23 2019 6:09PM

मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी द्वारा लाए गए विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होने के दौरान येदियुरप्पा ने कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया से कहा कि बागी विधायकों को उनके द्वारा जारी किए गए व्हिप का कोई मूल्य नहीं है।

बेंगलूरू। कांग्रेस नेता सिद्धरमैया और भाजपा के नेता विपक्ष येदियुरप्पा के बीच बागी विधायकों को जारी व्हिप को लेकर मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा में तर्क-वितर्क हुआ। बागी विधायकों के इस्तीफे से कर्नाटक की कांग्रेस-जद (एस) सरकार के भविष्य पर खतरे के बादल मंडराए हुए हैं।

मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी द्वारा लाए गए विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होने के दौरान येदियुरप्पा ने कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया से कहा कि बागी विधायकों को उनके द्वारा जारी किए गए व्हिप का कोई मूल्य नहीं है। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘कानून की मेरी समझ यह है कि उच्चतम न्यायालय ने विधायकों (बागी) को व्हिप से संरक्षण प्रदान किया है। उन्हें विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है। आप चाहे मुझसे सहमत हों या न हों, लेकिन आपके व्हिप का कोई मूल्य नहीं है।’’

इसे भी पढ़ें: भाजपा का आरोप, करदाताओं का पैसा बर्बाद कर रहे हैं कुमारस्वामी

सिद्धरमैया ने जवाब में कहा कि शीर्ष अदालत ने उनके व्हिप जारी करने पर रोक नहीं लगाई है और विधानसभा अध्यक्ष ने उनके इस अधिकार को बरकरार रखा है। उन्होंने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने मुझसे नहीं कहा है कि मैं व्हिप जारी न करूं। मुझे व्हिप जारी करने के लिए संविधान के तहत हर अधिकार मिला है। इसे अध्यक्ष ने बरकरार रखा है।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़