370 समाप्त होने के बाद J&K में जो माहौल आज है, वैसा पहले कभी नहीं रहा: स्वामी

भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करने के बाद जम्मू-कश्मीर में जैसा ‘शांतिपूर्ण’ माहौल आज है, वैसा पहले कभी नहीं रहा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हाय-तौबा मचाया था कि अनुच्छेद 370 के खत्म होने पर भारत का संबंध घाटी से खत्म हो जाएगा, वे सब हकीकत में विफल हो गए।
इसे भी पढ़ें: वाह रे नेताओं ! गरीब की थाली से प्याज गायब हो गया और आप चुप बैठे हैं
पूर्व न्यायाधीश एस एन अग्रवाल के द्वारा लिखी गई किताब ‘नेहरूज हिमालयन ब्लंडर्स : द एक्सेसन ऑफ जम्मू एंड कश्मीर’ के विमोचन के मौके पर उन्होंने कहा कि हमने घाटी में इन महीनों में जो शांति देखी है, वैसा पहले कभी नहीं था। लोग घाटी से मुझे फोन करते हैं और कहते हैं कि ‘ऐसा पहले कभी नहीं हुआ’। जम्मू शांत है। लद्दाख शांत है।
इसे भी पढ़ें: झारखंड में बोले योगी, मोदी और शाह ने अनुच्छेद 370 को हटाने का साहस दिखाया
स्वामी ने कहा, ‘‘और हिंसा और डर की भी घाटी से जो खबरें आ रही हैं, वह सिर्फ तीन जिलों से आ रही हैं। वह भी इसलिए क्योंकि यहां पहले से ही आतंकवादी छुपे हुए थे।’’ पाकिस्तान के बारे में बात करते हुए स्वामी ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेना चाहिए। सिंध, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में भी लोग पाकिस्तान के साथ नहीं रहना चाहते हैं और भारत को उनकी मदद करनी चाहिए।
Dr. Subramanian @Swamy39 At Book Launch With Major General @GeneralBakshi Titled Nehru's Himalayan Blunders by Justice SN Aggarwal At Saraswati Civilisation at Indian Law institute@jagdishshetty @vhsindia pic.twitter.com/dKUOHQhvMs
— Sanatan Dharma (@HinduDharma1) November 29, 2019
अन्य न्यूज़