तेलंगाना की लड़ाई भाषा पर आई, TRS ने पूछे गुजराती में सवाल, बीजेपी ने उर्दू में दिया जवाब

KCR
creative common
अभिनय आकाश । Jul 5 2022 12:47PM

सीएम केसीआर ने ट्विटर पर बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए कई सारे सवाल उठाए। लेकिन उस ट्वीट की खास बात ये रही कि केसीआर ने इसे गुजराती भाषा में किया था। जवाब नहले पर दहला देते हुए बीजेपी ने उर्दू भाषा में ट्वीट किया।

बीजेपी और टीआरएस के बीच की नूरा-कुश्ती इन दिनों चरम पर है। हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में निशाने पर तेलंगाना की सरकार और केसीआर का परिवारवाद भी रहा। बदले में चुनौती देते हुए टीआरएस प्रमुख और सूबे के मुख्यमंत्री ने कहा कि हिम्मत है तो राज्य की सरकार को गिरा कर दिखाओ मैं केंद्र की सरकार गिरा दूंगा। लेकिन बीजेपी और टीआरएस की तल्खी थमने का नाम नहीं ले रही है। सीएम केसीआर ने ट्विटर पर बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए कई सारे सवाल उठाए। लेकिन उस ट्वीट की खास बात ये रही कि केसीआर ने इसे गुजराती भाषा में किया था। जवाब नहले पर दहला देते हुए बीजेपी ने उर्दू भाषा में ट्वीट किया। 

इसे भी पढ़ें: जगन मोहन रेड्डी की तारीफ करते हुए KCR पर बरसे धर्मेंद्र प्रधान, बोले- संविधान का अनादर करते हैं तेलंगाना CM

टीआरएस की तरफ से उसके आधिकारिक हैंडल से पीएम मोदी के लिए गुजराती में आठ सवाल पोस्ट किए गए। जिसमें कहा गया कि वो यही भाषा सबसे अच्छी तरह से समझते हैं। गुजराती में किए गए ट्वीट में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि तेलंगाना भारतीय अर्थव्यवस्था में चौथा सबसे बड़ा योगदानकर्ता है। उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना में प्रति व्यक्ति आय की उच्चतम वृद्धि दर है, सबसे तेजी से बढ़ता आईटी क्षेत्र है और यह भारत का एकमात्र राज्य है, जो किसानों को 24/7 मुफ्त बिजली प्रदान करता है। 

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में बोले नड्डा, राज्य के लोगों ने तय कर लिया केसीआर को घर बिठाना है, बीजेपी को लाना है

बीजेपी ने जवाब देने के लिए उर्दू भाषा का प्रयोग किया जो टीआरएस और एआईएमआईएम की दोस्ती का सीधा संकेत है। किसानों की आत्महत्या, सुनहरे तेलंगाना का अधूरा सपना और कर्ज का मुद्दा। एक भाजपा नेता ने कहा कि हमारे अल्पसंख्यक मोर्चा ने उनके व्यंग्यात्मक गुजराती ट्वीट के बाद उर्दू में जवाब दिया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़