Kejriwal जेल में बंद सिसोदिया व संजय सिंह के परिवारों से मिले

Kejriwal
प्रतिरूप फोटो
ANI

केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “ आज दीपावली के अवसर पर मनीष जी और संजय जी के घर जाकर उनके परिवार से मिलकर त्योहार की ख़ुशियां बांटी।” ‘

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) के जेल में बंद नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के परिवारों से रविवार को दीपावली के मौके पर मुलाकात की।

आबकारी नीति मामले में सिसोदिया को फरवरी में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, सिंह को पिछले महीने इसी मामले में धन शोधन के आरोपों की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था।

केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “ आज दीपावली के अवसर पर मनीष जी और संजय जी के घर जाकर उनके परिवार से मिलकर त्योहार की ख़ुशियां बांटी।” ‘

आप’ प्रमुख ने कहा, “वक्त चाहे कितना भी कठिन क्यों ना हो, हम सब परिवार एकजुट हैं, एकसाथ हैं। हम सब सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं और अंत में जीत सत्य की ही होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़