केजरीवाल ने नौकरशाहों से कहा- राजनीति नहीं करें

[email protected] । Apr 20 2016 10:42AM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के साथ काम करने वाले नौकरशाहों से निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ ‘‘राजनीति नहीं’’ करने को कहा है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के साथ काम करने वाले नौकरशाहों से निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ ‘‘राजनीति नहीं’’ करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इससे सरकार का कामकाज बाधित होता है और उसकी साख कम होती है।

सिविल सर्विस डे पर मंगलवार को नौकरशाहों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि नौकरशाहों को ईमानदार, पारदर्शी सरकार का हिस्सा होना चाहिए और दिल्ली के लोगों की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी सरकार दिल्ली के लोगों की आकांक्षा को पूरा कर रही है। उन्होंने जबरदस्त और ऐतिहासिक जनादेश देकर हममें भरोसा जताया है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़